IPL के शेड्यूल को लेकर BCCI पशोपेश में, 25 दिन के विंडो में खेलने होंगे 31 मैच

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बाकी बचे 31 मुकाबले अब यूएई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के लॉजिस्टिक पहलू पर चर्चा के लिए बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के शीर्ष अधिकारी इस समय दुबई में मौजूद हैं। बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। पहले लीग में 29 मुकाबले खेले गए थे। बीसीसीआई ने हाल में यूएई में इस लीग के आयोजन की पुष्टि की है। वेबसाइट इनसाइडस्पोर्ट डॉट को की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई आईपीएल के शेड्यूएल में बड़े बदलाव की तैयारी में है। इसमें वेन्यू और शेड्यूल शामिल है। 31 मैचों को 25 दिन के भीतर खेलने होंगे। 8 से 10 डबल हेडर मुकाबले हो सकते हैं यदि कोविड-19 की वजह से आईपीएल स्थगित नहीं हुआ होता तो सिर्फ 6 डबल हेडर मुकाबले बचे थे। अब छोटे से विंडो में वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी मैचों का आयोजन करना चाहता है। बीसीसीआई 8 से 10 डबल हेडर मुकाबले की प्लानिंग कर रहा है। लीग के अंतिम चरण के मैच और नॉकआउट व फाइनल एक वेन्यू पर पिछले साल की तरह इस बार भी आईपीएल 2021 के मुकाबले तीन मैदानों पर खेले जाएंगे। इसमें शारजाह, अबुधाबी और दुबई शामिल हैं। हालांकि बीसीसीआई लीग के अंतिम चरण के मैच और नॉकआउट राउंड के मुकाबले जिसमें फाइनल भी शामिल है, उसे सिर्फ एक वेन्यू पर खेलना चाहता है। इसके लिए दुबई पहली पसंद होने की उम्मीद है। जहां आईपीएल 2020 की तरह अधिकांश फ्रैंचाइजी होटल बुक कर सकती हैं। मैचों के समय में बदलाव की संभावना नहीं पिछली बार की तरह इस बार भी आईपीएल 2021 के डबल हेडर का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेले जाने की उम्मीद है। दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जा सकता है। आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें अबु धाबी में ठहरी हुई थीं जबकि अन्य टीमें दुबई में थीं। पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। बीसीसीआई आईपीएल के दूसरे लेग के आयोजन की प्लानिंग 17 या 19 सितंबर करने की सोच रहा है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34QHnqg
IPL के शेड्यूल को लेकर BCCI पशोपेश में, 25 दिन के विंडो में खेलने होंगे 31 मैच IPL के शेड्यूल को लेकर BCCI पशोपेश में, 25 दिन के विंडो में खेलने होंगे 31 मैच Reviewed by Ajay Sharma on June 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.