NED vs IRE: आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हराया, बालबर्नी और स्टर्लिंग जीत के हीरो

उत्रेच्टकप्तान एंड्रयू बालबर्नी (नाबाद 63) और पॉल स्टर्लिंग (52) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आयरलैंड ने यहां स्पोर्टपार्क मार्सचाल्करवीर्ड स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में शुक्रवार को नीदरलैंड्स को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 157 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने बालबर्नी के 127 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 63 और स्टर्लिंग के 64 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 52 रन की बदौलत 43 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। नीदरलैंड्स की ओर से लोगान वान बीक और कप्तान पीटर सीलार ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने कुल नौ रन के योग पर सलामी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड (0) का विकेट गंवाया। इसके बाद बालबर्नी ने पहले स्टर्लिंग के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 और फिर हैरी टैक्टर के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की अविजित साझेदारी की। आयरलैंड की पारी में हैरी 59 गेंदों पर तीन चौके के सहारे 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले नीदरलैंड्स की पारी में मैक्स ओदोव्द ने 59 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 36 रन बनाए। उनके अलावा बास डी ली ने 23, स्कॉट एडवडर्स ने 23 और ब्रैंडन ग्लोवर ने 18 रन बनाए जबकि लोगन वान बीक 22 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से क्रैग यंग और जोशुआ लिटल ने चार-चार विकेट लिए जबकि बारी मैकार्थी और एंडी मैकब्रिने को एक-एक विकेट मिला।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3g3543y
NED vs IRE: आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हराया, बालबर्नी और स्टर्लिंग जीत के हीरो NED vs IRE: आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को 8 विकेट से हराया, बालबर्नी और स्टर्लिंग जीत के हीरो Reviewed by Ajay Sharma on June 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.