UEFA Euro 2020: आज से होगा फुटबॉल का 'मिनी वर्ल्ड कप'

नई दिल्ली कोरोना के कहर की वजह से स्थगित की गई यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल चैंपियनशिप यूईएफए यूरो 2020 का आगाज अंतत: आज होने जा रहा है। आज देर रात इटली और तुर्की के बीच टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच रोम में होगा। 60 साल में पहली बार: मिनी फुटबॉल वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट के 60 साल के इतिहास में पहली बार 11 अलग अलग शहरों में मैचों का आयोजन किया जाएगा। शुरुआत में 12 शहरों में यूरो 2020 का आयोजन कराने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 11 शहर किया गया। इस बार लंदन, ग्लास्गो, कोपेनहेगन, सेविल, बुडापेस्ट, एम्सर्टडम, रोम, म्यूनिख, बाकू, बुखारेस्ट और सेंट पीटर्सबर्ग में मैच होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 12 जुलाई को लंदन के वेंबले स्टेडियम में होगा। सेमीफाइनल मैच भी यहीं खेले जाएंगे। छह टीमें 24 टीम: टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की दो टॉप टीमें प्री क्वॉर्टर फाइनल (राउंड ऑफ 16) में प्रवेश करेंगी। छह ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली बेस्ट चार टीमें भी प्री क्वॉर्टर में जगह बनाएंगी। ग्रुप-एफ को ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा है क्योंकि इसमें पुर्तगाल, जर्मनी और फ्रांस जैसी बड़ी टीमों के अलावा हंगरी भी है। अब तक हुए 15 यूरोपियन चैंपियनशिप टूर्नामेंट को 10 टीमों ने जीता है। जर्मनी और स्पेन ने सबसे ज्यादा 3-3 बार टूर्नामेंट जीता। फ्रांस ने 2 बार यूरो कप टाइटल को अपने नाम किया है। शनिवार, 12 जून के मैच तुर्की vs इटली, सुबह 12.30 से वेल्स vs स्विट्जरलैंड, शाम 6.30 से डेनमार्क vs फिनलैंड, रात 9.30 से


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3pMizJt
UEFA Euro 2020: आज से होगा फुटबॉल का 'मिनी वर्ल्ड कप' UEFA Euro 2020: आज से होगा फुटबॉल का 'मिनी वर्ल्ड कप' Reviewed by Ajay Sharma on June 10, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.