साउथ अफ्रीका ने अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को बुरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है। साउथ अफ्रीका के पेसर्स ने वेस्टइंडीज को 97 रन पर समेट दिया। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट पर 128 रन बनाए थे। गुरुवार को मैच के पहले दिन सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में कैरेबियाई टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि स्कोर कभी रफ्तार नहीं पकड़ पाया। लुंगी नगिडी ने पांच और एनरिच नोकिया ने चार विकेट लिए। वेस्टइंडीज के लिए होल्डर ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने चार विकेट पर 128 रन बनाए। हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान डीन एल्गर ने खाता खोले बिना ही आउट हो गए। उसके बाद कीगन पीटरसन ने 19 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 34 रन था। इसके बाद एडिन मार्करम ने 60 रन बनाकर साउथ अफ्रीका की पारी को पटरी पर लाने का काम किया। उन्हें रुसे वे डर डुसां का अच्छा साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। मार्करम के आउट होन के बाद काइल वेरीन भी छह रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू कर रहे जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/358XFe7
WI vs SA: तेज गेंदबाजों के दम पर साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेला
Reviewed by Ajay Sharma
on
June 10, 2021
Rating:
No comments: