स्पिन बोलिंग है टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय: अजीत अगरकर

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत अगरकर को लगता है कि कुलदीप यादव को टी20 क्रिकेट में कम मौके दिए गए हैं। उनका मानना है कि यादव के साथ सही तरीके से व्यवहार नहीं किया गया। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर यादव ने आखिरी बार टी20 इंटरनैशनल में जनवरी 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। तब से लेकर अब तक कुलदीप यादव क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कोई प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इतना ही नहीं आईपीएल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में भी बहुत कम मौके मिले। अगरकर ने एक वर्चुअल बातचीत में कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले भारतीय टीम के लिए स्पिन बोलिंग विभाग एक चिंता का विषय है। अगरकर ने कहा, 'कई बार मुझे लगता है कि सीरीज में मौका नहीं देकर कुलदीप यादव के साथ सही नहीं हुआ। लेकिन उन्हें अपना आत्मविश्वास दोबारा हासिल करना होगा और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। उन्हें और चहल को पता है कि उनके पीछे लोग हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं और अगर प्रतिस्पर्धा हो तो टीम अच्छा करती है। स्पिन बोलिंग टीम इंडिया के लिए चिंता का विष्य है। खास तौर पर तब जब कुलदीप और चहल ने साथ खेलना बंद कर दिया है। लेकिन राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी भी हैं और अगर वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो विराट कोहली के लिए मौके बढ़ जाएंगे।' कुलदीप यादव ने आखिरी बार भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में हुई वनडे सीरीज में खेले थे। 26 साल के इस गेंदबाज के लिए यह सीरीज भुला देने वाली रही। उन्होंने दो मैचों में 19 ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट हासिल किए 152 रन दिए। भारत की मुख्य टीम इस समय टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड में है। टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों के प्रारूप के लिए बिलकुल ही नई और अलग टीम चुनी है। हालांकि अगरकर का मानना है कि इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजर होगी। और टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के प्रदर्शन को भी देखा जाएगा।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3wFnwWv
स्पिन बोलिंग है टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय: अजीत अगरकर स्पिन बोलिंग है टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय: अजीत अगरकर Reviewed by Ajay Sharma on July 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.