बाबर आजम का शतक काम न आया, इंग्लैंड ने पाकिस्तान का 3-0 से किया सफाया

बर्मिंगम इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे और आखिरी वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50.0 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए थे। जवाब में 332 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 48.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए और पाक को 3 विकेट से हराया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की शतकीय पारी भी उसे हार से नहीं बचा सकी। बाबर आजम का शतक काम न आया पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका तब लगा जब महज 21 रनों के स्कोर पर उसके सलामी बल्लेबाज फखर जमां (6) पविलियन लौट गए। उसके बाद सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (56) और कप्तान बाबर आजम (158) ने मिलकर पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। टीम के 113 रनों के स्कोर पर इमाम-उल-हक भी पविलियन लौट गए। उनके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद रिजवान (76) ने कप्तान का अच्छा साथ निभाया और टीम के स्कोर को 300 के करीब पहुंचाया। 292 के टीम स्कोर पर रिजवान आउट हो गए, लेकिन कप्तान बाबर आजम डटे रहे। हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। 50 ओवर में 9 विकेट खोकर पाकिस्तान ने 331 रन बनाए। जेम्स विन्स मैन ऑफ द मैच रहे 332 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 48.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए। जेम्स विन्स मैन ऑफ द मैच रहे। इंग्लैंड की टीम को पहला झटका 19 के स्कोर पर लगा जब सलामी बल्लेबाज डेविड मलान बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। फिर फिलिप सॉल्ट (37) और जैक क्रैवली (39) ने इंग्लैंड की टीम को संभालने की कोशिश की। सॉल्ट के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जेम्स विन्स (102) ने अपनी शतकीय पारी से इंग्लैंड की जीत की नींव रखी। उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स (32) और लुईस ग्रेगरी (77) के साथ मिलकर इंग्लैंड की जीत की दहलीज पर पहुंचाया और मैन ऑफ द मैच बने। इंग्लैंड ने 3-0 से किया पाक का सफाया इंग्लैंड की टीम ने दूसरे मैच में जीत के साथ ही सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया था, लेकिन बर्मिंगम में तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसके बाद 332 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने तीसरे मैच में भी जीत दर्ज करके वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। अब इंग्लैंड और पाकिस्तान एक बार टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3i0Ac4U
बाबर आजम का शतक काम न आया, इंग्लैंड ने पाकिस्तान का 3-0 से किया सफाया बाबर आजम का शतक काम न आया, इंग्लैंड ने पाकिस्तान का 3-0 से किया सफाया Reviewed by Ajay Sharma on July 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.