आयरलैंड ने पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया, दूसरे वनडे में 43 रन से दी मात

नई दिल्ली के शतक और हैरी टेक्टर के अर्धशतक के बाद अपने गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड ने सीरीज के दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 43 रन से हरा दिया। इस जीत से मेजबान आयरलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीकी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई आयरलैंड (Ireland vs South Africa) की ओर से रखे गए 291 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम 48.3 ओवर में 247 रन पर ढेर हो गई। प्रोटियाज टीम की ओर से ओपनर जानेमन मलान ने सबसे अधिक 84 रन की पारी खेली जबकि रासी वान डर डुसन ने 49 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से मार्क एडेर, जोश लिटिल और एंडी मैकब्रायन ने दो दो विकेट झटके वहीं क्रेग यंग, सिमी सिंह, जॉर्ज डॉकरेल ने एक एक खिलाड़ियों को आउट किया। आयरलैंड ने 5 विकेट पर 290 रन बनाए इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आयरलैंड ने बालबर्नी (Andy Balbirnie ) के 117 गेंदों पर बनाए गए 102 रन और हैरी के 68 गेंदों पर खेली गई 79 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 290 का स्कोर खड़ा किया था। डॉकरेल ने 195 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जॉर्ज डॉरेल ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन बनाए। बालबर्नी ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए वहीं हैरी ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। डॉकरेल ने 195 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। बालबर्नी बने प्लेयर ऑफ द मैच दक्षिण अफ्रीका की ओर से पेसर एंडिले फेहलुकवायो ने 2 जबकि कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) , केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक एक विकेट लिया। बालबर्नी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का पहला वनडे बारिश में धुल गया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kglQQK
आयरलैंड ने पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया, दूसरे वनडे में 43 रन से दी मात आयरलैंड ने पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया, दूसरे वनडे में 43 रन से दी मात Reviewed by Ajay Sharma on July 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.