फिर बदलेगा श्रीलंका का कप्तान, भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान

कोलंबो ऑलराउंडर दासुन शनाका का भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 श्रृंखला से पहले कुसाल परेरा की जगह श्रीलंका की सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनना तय है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने शनाका को टीम की कमान सौंपने का फैसला कर लिया है जो अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले पहले खिलाड़ी थे। यह 29 वर्षीय क्रिकेटर आक्रामक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज है। वह पिछले चार वर्षों में श्रीलंका के कप्तान बनने वाले छठे खिलाड़ी होंगे। दिनेश चंदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लेसिथ मलिंगा, दिमुथ करुणारत्ने और परेरा ने 2018 के शुरू से लेकर श्रीलंका की कमान संभाली है। शनाका ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में कप्तानी की थी जिसमें उनकी टीम ने क्लीन स्वीप किया था। इंग्लैंड में मिली बुरी हारश्रीलंका के लिए इंग्लैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं था। टूर पर खेले गए सारे मैच मेजबान इंग्लैंड ने जीते। पहले तीन मैच की टी-20 सीरीज श्रीलंका का 0-3 से सूपड़ा साफ हुआ फिर वनडे सीरीज में भी कमोबेश यही हालात थे। शुरुआती दो वनडे गंवाकर मेहमान टीम पहले ही सीरीज हार चुकी थी, वो तो आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया, वरना एकदिवसीय श्रृंखला में भी क्लीन स्विप तय था। तीन वनडे और फिर तीन टी-20 भारत ने कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा के आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण शिखर धवन की अगुवाई में कम अनुभवी टीम को श्रीलंका भेजा है, इसमें छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। भारत-श्रीलंका के बीच 13, 16 और 18 जुलाई को तीन एक दिवसीय और फिर 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी-20 खेलेगा। सभी मुकाबले यहां प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऐसा है भारतीय स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3wpQr0E
फिर बदलेगा श्रीलंका का कप्तान, भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान फिर बदलेगा श्रीलंका का कप्तान, भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान Reviewed by Ajay Sharma on July 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.