हरियाणा के बाद दिल्ली सरकार का ऐलान, ओलिंपिक गोल्ड मेडल विनर पर बरसेंगे पैसे

नई दिल्लीदिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ओलिंपिक के रजत पदक विजेता को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी। सिसौदिया ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। दिल्ली के जो खिलाड़ी ओलिंपिक में भाग ले रहे हैं उनमें दीपक कुमार, मनिका बत्रा, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी शामिल हैं। हरियाणा ने की थी यह घोषणा इससे पहले हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि आगामी तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को छह करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य सरकार रजत पदक विजेताओं को चार करोड़ रुपये जबकि कांस्य पदक विजेताओं को 2.50 करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी। राज्य के खेल मंत्री संदीप ने यह भी कहा है कि तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे 30 खिलाड़ियों को तैयारियों के लिये पांच-पांच लाख रुपये मुहैया कराए जा चुके हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ANQerd
हरियाणा के बाद दिल्ली सरकार का ऐलान, ओलिंपिक गोल्ड मेडल विनर पर बरसेंगे पैसे हरियाणा के बाद दिल्ली सरकार का ऐलान, ओलिंपिक गोल्ड मेडल विनर पर बरसेंगे पैसे Reviewed by Ajay Sharma on July 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.