विंबलडन: बेरेटिनी ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इटली के पहले खिलाड़ी

विंबलडनमैटियो बेरेटिनी ने अपनी दमदार सर्विस और ताकतवर फोरहैंड का शानदार नमूना पेश करके शुक्रवार को यहां हूबर्टहरकाज को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। इटली के सातवीं वरीयता प्राप्त बेरेटिनी ने 22 ऐस जमाए और 60 विनर लगाए। उन्होंने 14वें वरीय और क्वॉर्टर फाइनल में रोजर फेडरर को हराने वाले हरकाज को 6-3, 6-0, 6-7 (3), 6-4 से पराजित किया। बेरेटिनी विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह पिछले 45 वर्षों में पहला अवसर है जबकि इटली का कोई खिलाड़ी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। बेरेटिनी रविवार को होने वाले फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले डेनिस शापोवालोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। बेरेटिनी के फाइनल में पहुंचने से लंदन में रविवार का दिन इटली के विशेष बन गया है। उनके विंबलडन फाइनल में खेलने के बाद इटली वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगा। बेरेटिनी से पहले एड्रियानो पेनेटा ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले आखिरी इतालवी खिलाड़ी थे। वह 1976 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। पच्चीस वर्षीय बेरेटिनी इससे पहले 2019 में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन उससे आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे। ग्रास कोर्ट पर उन्होंने अपना विजय अभियान 11 मैचों तक पहुंचा दिया है। उन्होंने पिछले महीने क्वीन्स क्लब का खिताब जीता था। पोलैंड के हरकाज इससे पहले कभी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे लेकिन विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह में उन्होंने आठ बार के चैंपियन फेडरर और नंबर दो दानिल मेदवेदेव को हराया था। लेकिन बेरेटिनी ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए। पहले सेट में हरकाज एक समय 3-2 से आगे थे लेकिन बेरेटिनी ने उनकी सर्विस तोड़कर वापसी की। इटली के खिलाड़ी को इसके बाद पहले दो सेट जीतने में दिक्कत नहीं हुई। बेरेटिनी का उत्साह बढ़ाने के लिए उनकी महिला मित्र अजला टोमायानोविच भी मौजूद थी जो महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। तीसरे सेट में चार बार बेरेटिनी जीत से दो अंक पीछे थे लेकिन हर बार हरकाज ने वापसी की। यह सेट टाईब्रेकर तक खिंचा जिसमें हरकाज ने शुरू में ही 4-0 से बढ़त बना दी। हरकाज ने यह सेट जीता लेकिन बेरेटिनी जल्द ही अपने रंग में आ गए। उनके पास चौथे सेट में 5-3 पर मैच पॉइंट था जिसे हरकाज ने बचा दिया। बेरेटिनी ने हालांकि इसके पांच मिनट बाद दूसरे मैच पॉइंट पर जीत दर्ज की।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2VioP0o
विंबलडन: बेरेटिनी ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इटली के पहले खिलाड़ी विंबलडन: बेरेटिनी ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इटली के पहले खिलाड़ी Reviewed by Ajay Sharma on July 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.