Tokyo Olympics : सिंधु की राह आसान, रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी को मुश्किल ड्रॉ

नई दिल्ली मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय महिला (PV Sindhu) को तोक्यो ओलिंपिक () के ग्रुप स्टेज में आसान ड्रॉ मिला है। महिला एकल वर्ग में सिंधु को छठी वरीयता दी गई है। तोक्यो ओलिंपिक 2020 का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा। रियो ओलिंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीतकर सुर्खियां बटोरने वाली सिंधु को तोक्यो ओलिंपिक में ग्रुप जे में रखा गया है। सिंधु लीग चरण में विश्व की 34वीं वरीयता प्राप्त हांगकांग की चेयुंग निगान यी और वर्ल्ड की 58वीं रैंक वाली इजराइल की सेनिया प्लीकारपोवा के खिलाफ भिड़ेंगी। प्री क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर 12 मिया ब्लीचफेल्ट से हो सकता है। अंतिम आठ में सिंधु का सामना अकाने यामागुची से होगा। यदि सिंधु क्वार्टर फाइनल का बाधा पार करने में सफल रहती हैं तो सेमीफाइनल में उन्हें ताई जू यिंग का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर, वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) को पुरुष सिंगल्स के ग्रुप डी वर्ग में रखा गया है। प्रणीत 13वीं सीड के रूप में उतरेंगे। प्रणीत ग्रुप स्टेज में चीनी ताइपे के अंगस का लॉन्ग से भिड़ सकते हैं। ग्रुप स्टेज में प्रणीत नीदरलैंड्स के मार्क कालजोऊ (29वीं रैंकिंग) और इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन (47वीं रैंकिंग) से भिड़ेंगे। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिरा शेट्टी को मुश्किल ड्रॉ साइत्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पुरुष युगल में मुश्किल ड्रॉ मिला है। भारतीय जोड़ी को ग्रुप ए में रखा गया है। रंकीरेड्डी और चिराग को इंडोनेशिया के केविन संजय सुकामुलजो और मार्कस फेरनाल्डी गिडियोन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। इसके बाद भारतीय जोड़ी को चीनी ताइपे के ली यांग और वांग चि लिन की तीसरी रैंकिंग की जोड़ी और फिर इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की 18वीं रैंकिंग की जोड़ी से टक्कर होगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ViRbYl
Tokyo Olympics : सिंधु की राह आसान, रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी को मुश्किल ड्रॉ Tokyo Olympics : सिंधु की राह आसान, रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी को मुश्किल ड्रॉ Reviewed by Ajay Sharma on July 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.