पॉल स्टर्लिंग और विटली की तूफानी पारी से साउदर्न ब्रेव ने जीता 'द हंड्रेड' खिताब

नई दिल्ली (Paul Stirling) के अर्धशतक और रॉस विटली की 19 गेंदों पर खेली गई 44 रन की नाबाद तूफानी पारी के दम पर साउदर्न ब्रेव ने फाइनल मैच में बर्मिंघम फीनिक्स को 32 रन से हराकर 'द हंड्रेड' () टूर्नामेंट का पहला खिताब जीत लिया। साउदर्न की ओर से रखे गए 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोइन अली (Moeeen Ali) की कप्तानी वाली बर्मिंघम टीम 5 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। उसकी ओर से लिवाम लिविंगस्टोन ने 19 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली जबकि मोइन अली ने 30 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। क्रिस बेंजामिन 25 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे वहीं बेनी हॉवेल 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे। साउदर्न की ओर से जॉर्ज गार्टन, क्रेग ओवर्टन, टाइमल मिल्स और जेक लिंटोट ने एक एक विकेट चटकाया। स्टर्लिंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि लिविंग्स्टोन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। इससे पहले बर्मिंघम फोनिक्स ने टॉस जीतकर जेम्स विंस की कप्तानी वाली साउदर्न को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। साउदर्न ब्रेव की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर क्विंटन डी कॉक 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्रेव ने एक समय 35 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। स्टर्लिंग ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 छक्के लगाए इसके बाद स्टर्लिंग और एलेक्स डेविस ने पारी को संभाला। दोनों कुल स्कोर को 85 रन तक ले गए। स्टर्लिंग 36 गेंदों पर 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिल्ने ने 2 विकेट निकाले विटली ने अपनी आक्रामक पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए। ब्रेव ने 5 विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया। फीनिक्स की ओर से एडम मिल्ने ने सबसे अधिक दो विकेट निकाले।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3B4vHxU
पॉल स्टर्लिंग और विटली की तूफानी पारी से साउदर्न ब्रेव ने जीता 'द हंड्रेड' खिताब पॉल स्टर्लिंग और विटली की तूफानी पारी से साउदर्न ब्रेव ने जीता 'द हंड्रेड' खिताब Reviewed by Ajay Sharma on August 21, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.