होटल के लिफ्ट में एक घंटे तक फंसे रहे स्टीव स्मिथ, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज गुरुवार को मेलबर्न के एक होटल में लिफ्ट में फंस गये जहां उन्हें लगभग एक घंटा बिताने के लिये मजबूर होना पड़ा। इस दौरान स्मिथ और उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इस घटना की इंस्टाग्राम पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके। लाबुशेन ने एक रॉड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए स्मिथ को कुछ चॉकलेट भी दी। तब वह होटल में तकनीशियनों की मदद का इंतजार कर रहे थे। स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट में कहा, ‘मैं अपनी मंजिल पर हूं। मैं यहां पर खड़ा हूं लेकिन दरवाजे नहीं खुल रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जाहिर तौर पर यह काम नहीं कर रहा है। मैंने दरवाजा खोलने की कोशिश की है। मैंने इस तरफ को खोल दिया है, दूसरी तरफ मार्नस (लाबुशेन) इसे खोलने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ है।’ स्मिथ ने आगे लिखा, ‘मैंने जैसी शाम के बारे में सोचा था, ईमानदारी से कहूं तो यह वैसी नहीं रही।’ तकनीशियन ने आखिरकार जब दरवाजा खोलने में सफलता हासिल की और स्मिथ बाहर निकले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। स्मिथ ने कहा, ‘सुरक्षित कमरे में पहुंच गया हूं। आखिकार लिफ्ट से बाहर निकल गया। वह निश्चित रूप से एक अनुभव था। वे 55 मिनट मैं शायद कभी वापस नहीं पाऊंगा।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/343tQON
होटल के लिफ्ट में एक घंटे तक फंसे रहे स्टीव स्मिथ, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द होटल के लिफ्ट में एक घंटे तक फंसे रहे स्टीव स्मिथ, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द Reviewed by Ajay Sharma on December 30, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.