अफरीदी पर बोले गंभीर, 'इनकी समझ नहीं बढ़ती'

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के एलओसी दौरा करने के बयान पर क्रिकेटर से सांसद बने ने बहुत तल्ख टिप्पणी की है। गंभीर ने अफरीदी की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ लोगों की सोच-समझ उम्र के साथ नहीं बढ़ती है। गंभीर और अफरीदी के बीच तल्खी का पुराना इतिहास रहा है और दोनों के बीच मैदान पर भी तीखी तकरार हो चुकी है। अफरीदी के बयान पर गंभीर का सख्त पलटवार पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गंभीर ने अफरीदी को सलाह दी कि उन्हें राजनीति में शामिल होना चाहिए। गौतम ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके बारे में (शाहिद अफरीदी) ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कभी बड़े नहीं होते। क्रिकेट खेलने के वक्त उनकी जितनी उम्र होती है वही उनकी बाद में भी रहती है। उनका दिमाग वक्त के साथ विकसित नहीं होता।' गंभीर ने यह भी कहा कि अगर अफरीदी को राजनीति का इतना शौक है और हर मुद्दे पर राजनीति करनी है तो उन्हें पॉलिटिक्स ही जॉइन कर लेना चाहिए। अफरीदी ने कहा था, गौतम गंभीर दोस्त नहीं हो सकते ऐसा नहीं है कि ऐसी तल्खी गौतम गंभीर के साथ ही रही हो। शाहिद अफरीदी ने अपनी आत्मकथा गेम चेंजर में गौतम गंभीर के व्यवहार पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ी उनके अच्छे मित्र रहे हैं, लेकिन गौतम गंभीर कभी उनके मित्र नहीं हो सकते। अफरीदी ने यह भी कहा था कि गंभीर के पास कोई बड़ा रेकॉर्ड नहीं है, लेकिन उनमें बहुत अधिक ऐटिट्यूड है। 2007 में एशिया कप में शुरू हुई थी तकरार शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच दुश्मनी 2007 में एशिया कप में शुरू हुई थी। कानपुर में हुए एक मैच में अफरीदी और गंभीर पर मैदान में ही काफी बहस हुई थी। इसी घटना का जिक्र करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा था कि गौतम गंभीर से मेरी लड़ाई प्रफेशनल नहीं बल्कि निजी स्तर पर है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2UeLLJC
अफरीदी पर बोले गंभीर, 'इनकी समझ नहीं बढ़ती' अफरीदी पर बोले गंभीर, 'इनकी समझ नहीं बढ़ती' Reviewed by Ajay Sharma on August 29, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.