जमैका भारतीय टीम शुक्रवार से वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। जमैका में होने वाले इस टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज के पास एक रेकॉर्ड पर होंगी। इशांत के पास एशिया के बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में से आगे निकलने का मौका होगा। एशिया के बाहर सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में इशांत, कपिल के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं। दोनों खिलाड़ियों ने विदेशी पिचों पर 45 टेस्ट मैचों में कुल 155-155 विकेट लिए हैं। अगर वह एक विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं तो इस सूची में कपिल देव से आगे निकल जाएंगे। महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले 50 मैचों में 200 विकेट के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। इशांत ने पहले मैच में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 318 रनों से जीत दिलाई थी। उन्होंने पूरे मैच में कुल आठ विकेट लिए थे। इशांत ने अब तक 91 टेस्ट मैचों में कुल 275 विकेट लिए हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2PkXUh0
IND vs WI: कपिल देव को पछाड़ सकते हैं इशांत
Reviewed by Ajay Sharma
on
August 29, 2019
Rating:
No comments: