'विस्परिंग डेथ' से मशहूर, बड़े-बड़े बल्लेबाज के सामने था होल्डिंग का खौफ

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार (Michael Holding) आज यानी 16 फरवरी 2021 को 67 साल के हो गए। जमैका से ताल्लुक रखने वाले होल्डिंग का बोलिंग ऐक्शन बेहद आसान सा नजर आता था लेकिन बडे़-बड़े बल्लेबाज को वह परेशान कर देते थे। उनके गेंदबाजी ऐक्शन के कारण ही उन्हें 'विस्परिंग डेथ' (Whispering Death) कहा जाता है। जमैका के किंग्स्टन में जन्मे माइकल होल्डिंग ने अपने करियर में 60 टेस्ट मैच खेले और कुल 249 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 102 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कुल 142 विकेट अपने नाम किए। पढ़ें, टेस्ट में 13 बार लगाया 'पंच' और 2 बार 10 विकेटलंबे कद के इस विंडीज पेसर ने टेस्ट करियर में 13 बार 5 विकेट और दो बार 10 विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट 2.79 का रहा जबकि किसी पारी में बेस्ट बोलिंग 92 रन देकर 8 विकेट रहा जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। जमैका स्टैम्प पर छपी थी तस्वीरजून 1988 में होल्डिंग की तस्वीर बारबाडोस क्रिकेट बकेल के साथ 2 डॉलर के जमैका स्टैम्प पर प्रदर्शित की गई थी। मई 2013 में माइकल होल्डिंग को यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन में एक मानद उपाधि और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। केवल 4 ही देशों के खिलाफ खेले होल्डिंग अपने टेस्ट करियर में केवल 4 ही देशों (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका) के खिलाफ खेल पाए। उन्होंने टेस्ट में 6 बार अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 73 रन रहा जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अप्रैल 1986 में बनाया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2N1buGf
'विस्परिंग डेथ' से मशहूर, बड़े-बड़े बल्लेबाज के सामने था होल्डिंग का खौफ 'विस्परिंग डेथ' से मशहूर, बड़े-बड़े बल्लेबाज के सामने था होल्डिंग का खौफ Reviewed by Ajay Sharma on February 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.