मैदान पर दर्शकों की वापसी देखकर खुश, डे-नाइट टेस्ट की तैयारी पर नजर: गांगुली

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली का कहना है कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है और उन्होंने काम शुरू कर दिया है। गांगुली को दो बार एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था। उन्होंने मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा कि अब उनकी तबीयत ठीक है। गांगुली दर्शकों के मैदान पर लौटने से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, 'दर्शक वापस मैदान पर आ गए हैं। ये देख कर अच्छा लग रहा है। अहमदाबाद में दर्शकों के लिए टिकटें बिक गई हैं।' अहमदाबाद में सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच होने हैं। इसमें से 24 फरवरी से शुरू होने वाला मैच डे-नाइट मैच होगा। गांगुली ने कहा, 'डे नाइट टेस्ट है। मुझे खुशी हो रही है। नया मोटेरा स्टेडियम तैयार है। जय शाह से बात हुई है। वह लगातार वहां टेस्ट मैच की तैयारी पर नजर रखे हुए हैं।' गांगुली डे-नाइट टेस्ट मैच के बड़े पैरोकार रहे हैं। उन्होंने ही कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन करवाने में अहम भूमिका अदा की थी। गांगुली ने कहा, 'मैंने कोलकाता टेस्ट मैच की बात कही जब पिंक बॉल से पहला टेस्ट हुआ था। पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में मदद करेगा।' उन्होंने गुजरात क्रिकेट असोसिएशन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जीसीए इस टेस्ट मैच के लिए काफी मदद कर रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत हासिल की। गांगुली इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में जो कमाल हुआ वह स्पेशल था। अब भी गुदगुदी होती है ब्रिसबेन को याद करके। उसके बाद इंग्लैंड के साथ भी शुरुआत वैसे ही हुई पर टीम अब फिर फॉर्म में हैं।' 18 फरवरी को आईपीएल के 14वें एडिशन के लिए नीलामी होनी है। उन्होंने कहा कि नीलामी की तैयारी पूरी है। गांगुली ने कहा कि कोरोना के बाद आईपीएल पर नजर है। पूर्व कप्तान ने कहा, 'हम चाहते हैं कि दर्शक मैदान पर रहें लेकिन इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3pp0PCe
मैदान पर दर्शकों की वापसी देखकर खुश, डे-नाइट टेस्ट की तैयारी पर नजर: गांगुली मैदान पर दर्शकों की वापसी देखकर खुश, डे-नाइट टेस्ट की तैयारी पर नजर: गांगुली Reviewed by Ajay Sharma on February 15, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.