लखनऊ अनुभवी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को यहां साउथ अफ्रीका (South Africa) को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 41 ओवर में 157 रन पर आउट कर दिया। झूलन ने 10 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gaikwad) ने 37 रन देकर तीन और मानसी जोशी (Mansi Joshi) ने 23 रन देकर दो विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa) को कम स्कोर पर समेटने में अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से लारा गुडॉल ने 77 गेंदों पर सर्वाधिक 49 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान साने लुस ने 57 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका (South Africa) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। झूलन और मानसी ने सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी की तथा पिछले मैच में पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाने वाली लिजली ली (चार) और लॉरा वॉलवार्ट (नौ) की सलामी जोड़ी को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी। ली को झूलन ने पगबाधा आउट किया जबकि वॉलवार्ट ने विकेट के पीछे कैच थमाया। इसके बाद लुस और गुडॉल ने तीसरे विकेट के लिये 60 रन जोड़कर पारी संवारने की कोशिश की। मानसी ने 21वें ओवर में लुस को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने उनका आसान कैच लिया। इसके बाद स्पिनरों ने जिम्मेदारी संभाली तथा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी ने बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। राजेश्वरी ने 26वें ओवर में मिगनॉन डु प्रीज (11) को दीप्ति के हाथों कैच कराया। मिताली ने इस बीच गेंदबाजी में कुछ अच्छे बदलाव किए। झूलन ने गेंद संभाली और मारिजान कैप (10) को मिडिविकेट पर कैच देने के लिए मजबूर किया। उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी पहली गेंद पर ही गुडॉल को बोल्ड करके उन्हें अर्धशतक से वंचित किया। इससे साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 130 रन हो गया। झूलन ने 36वें ओवर में तृषा चेट्टी (12) को आउट कर दिया था लेकिन यह नोबॉल निकल गई। इस अनुभवी गेंदबाज ने हालांकि 38वें ओवर में नडीन डि क्लर्क (आठ) और शबनीम इस्माइल (शून्य) को आउट करके स्कोर आठ विकेट पर 144 रन कर दिया। चेट्टी को आखिर में राजेश्वरी ने पवेलियन भेजा और फिर नॉकुलुलेको मलाबा को आउट करके साउथ अफ्रीकी पारी का अंत किया। भारत पहला मैच गंवाने के कारण पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bu0PgH
झूलन की घातक गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका 157 रन पर ढेर
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 09, 2021
Rating:
No comments: