गावसकर ने जडेजा की चोट पर जताई हैरानी, कहा-ठीक होने में काफी समय लग गया

नई दिल्ली इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत (India vs England) को 2-1 से बढ़त दिलाने में बोलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का अहम रोल रहा है। अक्षर को इस सीरीज के जरिए टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षर ने अपनी बेहतरीन बोलिंग से भारतीय टीम को चोटिल ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा () की कमी नहीं खलने दी है। 2 टेस्ट में 18 विकेट झटक चुके हैं अक्षर अक्षर ने हैदराबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम () में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट (pink ball test) मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे। इस टेस्ट को भारतीय टीम ने दो दिन में ही 10 विकेट से अपने नाम किया था। अक्षर ने 2 टेस्ट मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए हैं। जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना अंगूठा चोटिल करा बैठे थे। फाइनल टेस्ट 4 मार्च से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा और फाइनल टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान (Sunil Gavaskar) ने जडेजा की चोट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जडेजा के अंगूठे में 10 जनवरी को लगी थी चोट गावसकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ' जडेजा सोच रहे होंगे कि आखिर उनके अंगूठे को क्या हुआ है। वह डॉक्टर से पूछ रहे होंगे कि चोट को ठीक होने में आखिर इतना समय क्यों लग रहा है। उनको यह चोट 10 जनवरी को लगी थी और अब फरवरी भी खत्म हो गया। उन्हें ठीक होने में लंबा समय लग रहा है।' चेन्नै में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रन से हराया था। मेजबान भारत ने पलटवार करते हुए दूसरे टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड को 317 रन से हराकर हिसाब बराबर किया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3uG6Yhh
गावसकर ने जडेजा की चोट पर जताई हैरानी, कहा-ठीक होने में काफी समय लग गया गावसकर ने जडेजा की चोट पर जताई हैरानी, कहा-ठीक होने में काफी समय लग गया Reviewed by Ajay Sharma on March 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.