वेलिंगटन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान (Indian Captain) के सभी प्रारूपों में दबदबे को देखते हुए कहा कि वह ‘खेल के शिखर’ पर हैं। कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने मैक्सवेल (Maxwell) को पिछले महीने की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा। आईपीएल 2020 में लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मैक्सवेल को ‘रिलीज’ कर दिया था। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) से कहा, ‘वह (कोहली) टेस्ट से लेकर टी20 तक सभी प्रारूपों में छाए हुए हैं और पिछले कुछ समय से इस खेल के शिखर पर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को ढालते हैं, लंबे समय तक दबदबा बनाए रखते हैं तथा भारत का कप्तान (Team India Captain) और उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के भारतीय दबाव से पार पा लेते हैं। ’ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है (IPL in April Second Week) और इस ऑलराउंडर (Allrounder Maxwell) को उम्मीद है कि उन्हें इस दौरान भारतीय कप्तान से नेतृत्वक्षमता के गुण सीखने को मिलेंगे। कोहली आरसीबी (RCB) में मैक्सवेल के कप्तान होंगे। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं केवल मैच ही नहीं बल्कि अभ्यास को लेकर उनकी कार्यशैली को समझने को लेकर उत्सुक हूं। उम्मीद है कि मैं उनसे नेतृत्वकौशल के भी कुछ गुण सीखने में सफल रहूंगा।’ उन्होंने कहा कि उनकी कोहली (Kohli) के साथ अच्छी मित्रता है और जब उन्होंने 2019 में मानसिक कारणों से विश्राम लिया था तब भारतीय स्टार ने उनका समर्थन किया था। मैक्सवेल (Maxwell) ने कहा, ‘उन्होंने मेरे फैसले का खुलकर समर्थन किया था। एक तरह से वह उन सारी चीजों को समझ गए थे जिनसे मैं गुजर रहा था। बहुत सारी अपेक्षाएं और दबाव जिन्हें यकीनी तौर पर वह खुद से संबद्ध कर सकता है।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kvFMx4
विराट कोहली से सीखने के लिए बेताब हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल
Reviewed by Ajay Sharma
on
March 01, 2021
Rating:
No comments: