ZIM vs BAN: मैदान पर झगड़ पड़े थे ये दो क्रिकेटर, आईसीसी ने दी बड़ा सजा

हरारेबांग्लादेश के खिलाड़ी तास्किन अहमद और जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी पर यहां एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के लेवल एक (अनुचित शारीरिक संपर्क) का उल्लघंन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। खिलाड़ियों को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.12 का उल्लघंन करते हुए पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक भी शामिल) अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। इसके अलावा खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रेकॉर्ड में एक एक डिमैरिट अंक जोड़ दिए गए हैं। इन दोनों को पिछले 24 महीनों में किसी उल्लंघन का दोषी नहीं पाया गया था। यह घटना गुरूवार को बांग्लादेश की पहली पारी में 85वें ओवर के दौरान घटी। मुजारबानी ने तास्किन को एक गेंद फेंकी और दोनों खिलाड़ी आक्रामक होकर दूसरे की ओर बढ़े और दोनों के बीच गुस्से में कुछ शब्दों का आदान प्रदान हुआ जिसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संपर्क हुआ।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3htZtoS
ZIM vs BAN: मैदान पर झगड़ पड़े थे ये दो क्रिकेटर, आईसीसी ने दी बड़ा सजा ZIM vs BAN: मैदान पर झगड़ पड़े थे ये दो क्रिकेटर, आईसीसी ने दी बड़ा सजा Reviewed by Ajay Sharma on July 09, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.