मस्कट (ओमान)कतर की राजधानी दोहा में 2030 में होने वाले की मेजबानी करेगी जबकि इसके चार साल बाद 2034 में इन खेलों का आयोजन रियाद में किया जाएगा। इन दोनों प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच करार के बाद बुधवार को यह फैसला किया गया। दोहा ने 2030 एशियाई खेलों की मेजबानी की दौड़ में रियाद को पीछे छोड़ा। इसके लिए मतदान एशियाई ओलिंपिक परिषद (ओसीए) की आम सभा में किए गए थे। सऊदी अरब और कतर के बीच लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक विवादों के बीच मतदान संपन्न हुआ। सऊदी अरब उन चार देशों में शामिल है जिसने 2017 में कतर का व्यापार और यात्रा बहिष्कार कर दिया था हालांकि हाल में संकेत मिले हैं कि इनके बीच के विवाद को सुलझाया जा सकता है। पढ़ें, ओसीए इस नतीजे पर पहुंचा कि मतदान में विजेता को 2030 की मेजबानी सौंपी जाएगी जबकि दूसरा उम्मीदवार 2034 में खेलों का आयोजन करेगा। ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने कहा,‘इसका मतलब कोई विजेता नहीं रहा और किसी की हार नहीं हुई।’ उन्होंने इस समझौते पर पहुंचने के लिए सऊदी अरब और कतर के विदेश मंत्रियों तथा सम्मेलन के मेजबान ओमान का आभार व्यक्त किया। कतर में 2022 में फीफा वर्ल्ड कप भी आयोजित किया जाएगा। बुधवार को मतदान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में समस्या के कारण लगातार देरी हुई क्योंकि कई प्रतिनिधि कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने देश में रहकर ही मतदान कर रहे थे। सम्मेलन कक्ष में 26 प्रतिनिधियों को मतपत्र दिए गए जबकि 19 प्रतिनिधियों ने इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के जरिए अपने क्षेत्र में रहकर मतदान किया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ntsOR9
2030 के एशियन गेम्स कतर में, 2034 की मेजबानी सऊदी अरब को मिली
Reviewed by Ajay Sharma
on
December 16, 2020
Rating:
No comments: